जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मेलन की तैयारी में जुटा सेनानी परिवार

 इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों  ने लोगों संपर्क कर आने के लिए निमंत्रित करने का भी कार्य शुरू कर दिया गया है ।
 

11 दिसंबर को होना है स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मेलन

मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे राजेश पति त्रिपाठी

  

चंदौली जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति स्थल सैयदराजा में एक बैठक की गई, जिसमें चंदौली जिले के समस्त कोने से आए हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित जन उपस्थित हुए। इसमें अगले सप्ताह आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गयी।

 इस बैठक में स्वतंत्रता सेनानी के जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश पांडेय ने बताया कि आगामी  11 दिसंबर 2022 को होने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मेलन की तैयारी करने के संदर्भ में चर्चा की, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में राजेश पति त्रिपाठी, विनय कुमार सिंह (जिला जज सेवा निवृत्त), जनाब मोनई अहमद किदवई , श्रीपति द्विवेदी,  चक्रपाणि पांडे , डॉक्टर सूबेदार सिंह, डॉ उमेश सिंह को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित करने का निर्णय  लिया गया है।

 इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों  ने लोगों संपर्क कर आने के लिए निमंत्रित करने का भी कार्य शुरू कर दिया गया है ।

 इस बैठक में डॉक्टर वीरेंद्र सिंह, रजनीकांत पांडे, सूर्यभान जयसवाल, राजेश पांडे, राघवेंद्र  मौर्य, रामानंद यादव, मुनीर खान, बृज बिहारी पांडेय, हीरा प्रसाद, द्वारिका प्रसाद जायसवाल, संतोष वर्मा, शिवदास शर्मा, शक्ति सिंह  इत्यादि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*