दिशा की मीटिंग में शामिल होने के लिए आ रहे हैं मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, यह है कार्यक्रम
चंदौली जिले के सांसद और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय आज रात में लखनऊ से सड़क मार्ग से होते हुए वाराणसी पहुंच रहे हैं, जहां सर्किट हाउस में विश्राम करने के बाद सुबह 11 बजे से सर्किट हाउस वाराणसी से जनपद वाराणसी की दिशा की बैठक करेंगे। इसके बाद वहां से सड़क मार्ग से 4 बजे जिलाधिकारी कार्यालय चन्दौली में भी पहुंचकर दिशा की बैठक में भाग लेंगे।
जारी प्रोटोकल के अनुसार बैठक के बाद दीनदयाल नगर रेलवे स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस पकड़कर नई दिल्ली प्रस्थान कर जायेंगे।
इस आशय की जानकारी देते हुए हरिवंश उपाध्याय ने कहा कि चंदौली जिले के सांसद और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय 18 दिसंबर को चंदौली जिले की दिशा की मीटिंग में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। बैठक के बाद वह राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली के रवाना हो जाएंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*