जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कल्याणपुर रेलवे गेट बंद करने की समस्या पर बोले सांसद, सोमवार को करेंगे DFCC के चेयरमैन से बात

कल्याणपुर ग्रामसभा की समस्या को लेकर पहुंचे ग्राम प्रधान गौतम तिवारी ने संपर्क मार्ग के बने बिना रेलवे गेट की बंद किए जाने की बात कही। इस पर सांसद ने कहा कि बिना लोकमनपुर से भगवानपुर तक सड़क बनाए रेलवे गेट किसी कीमत पर बंद नहीं होगा।
 

कल्याणपुर के ग्रामीणों को हर हाल में मिलेगा संपर्क मार्ग

लोकमनपुर से भगवानपुर तक बनेगी सड़क

उसके बाद ही बंद होगा रेलवे का गेट

चंदौली जिले के विकास भवन पर भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री व जिले के सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने सांसद सुविधा केंद्र का शुभारंभ करने के बाद स्थानीय लोगों की शिकायतें भी सुनीं। इस दौरान कल्याणपुर ग्रामसभा की समस्या को लेकर पहुंचे ग्राम प्रधान गौतम तिवारी ने संपर्क मार्ग के बने बिना रेलवे गेट की बंद किए जाने की बात कही। इस पर सांसद ने कहा कि बिना लोकमनपुर से भगवानपुर तक सड़क बनाए रेलवे गेट किसी कीमत पर बंद नहीं होगा। वह खुद डीएफसीसी के चेयरमैन से बात करेंगे।

Minister Dr MN Pandey

इस दौरान केंद्रीय मंत्री व जिले के सांसद ने कहा कि कई बार यह प्रकरण उनके संज्ञान में आया है। वह हर चीज से वाकिफ हैं। जब तक डीएफसीसी व जिला प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार भगवानपुर से लेकर लोकमनपुर तक की सड़क डीएफसीसी द्वारा सड़क बनाकर कल्याणपुर के ग्रामीणों को नहीं दी जाती है, तब तक रेलवे गेट नहीं बंद किया जाएगा।

इसके लिए वह सोमवार को डीएफसीसी के चेयरमैन से वार्ता करने का आश्वासन भी दिया है। सांसद ने कहा कि जल्द ही संपर्क मार्ग डीएफसीसी को बनाना शुरू करेगा। इस तरह से डीएफसीसी के अधिकारियों की मनमानी नहीं चलेगी, क्योंकि जनता का हित सर्वोपरि है और जो बात तय हो गयी है, वह काम हर हालत में होना ही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*