वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी का दौरा, नीति आयोग से संबंधित कार्यों की समीक्षा व क्षेत्र भ्रमण
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी आज चंदौली जनपद के दौरे पर
बैठक और कार्यक्रमों की समीक्षा
जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज और अन्य योजनाओं पर भ्रमण
आकांक्षात्मक जनपद चंदौली के लिए चल रहे योजनाओं और हो रहे कार्यों की समीक्षा तथा नीति आयोग से संबंधित कार्यों की जांच पड़ताल के लिए माननीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी आज चंदौली जनपद के दौरे पर आ रहे हैं। उनके द्वारा आज अधिकारियों और नीति आयोग से संबंधित सभी विभागों के अफसरों के साथ बैठक और कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ-साथ जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज और अन्य योजनाओं पर भ्रमण का भी कार्यक्रम बताया जा रहा है।
जनपद के मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय से जारी जानकारी के अनुसार वह दोपहर 12:30 बजे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और उसके बाद नीति आयोग से संबंधित कार्यक्रमों और योजनाओं की समीक्षा करने के उपरांत क्षेत्र भ्रमण भी करने जाएंगे।
मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय से जारी जानकारी के अनुसार वह 11:30 बजे सड़क के मार्ग से चंदौली पहुंचेंगे और शाम 6:00 बजे तक चंदौली जनपद में रहेंगे। मंत्री के द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान विकास कार्यों की समीक्षा, नीति आयोग के कार्यक्रमों की समीक्षा, जल जीवन मिशन भारत सरकार एवं राज्य सरकार के कन्वर्जेंस के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ क्षेत्र भ्रमण का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
इतना ही नहीं मंत्री के दौरे को देखते हुए लाइजनिंग अफसर के रूप में उप जिलाधिकारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर और जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी की तैनाती की गई है। इसके साथ ही साथ उनके पूरे कार्यक्रम को सही तरीके से संपन्न कराने के लिए लगभग एक दर्जन से अधिक अधिकारियों को अलग-अलग तरीके का दायित्व सौंपा गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*