नाबालिक संध्या है घर से लापता, मां ने एक लड़के पर लगाया आरोप पुलिस जांच में जुटी
चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र के कांशीराम आवास मुगलसराय मकान संख्या 7 में रहने वाली अनीता देवी पत्नी सत्येंद्र सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक को अपनी लापता बेटी के तलाश के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समस्या बता कर कार्यवाही करने की मांग की । जिस अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।
आप को बता दें कि कांशीराम आवास योजना में रहने वाली अनीता देवी ने अपनी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री संध्या को रहमतुल्ला नाम का युवक अपने साथ जबरदस्ती बाइक पर लेकर फरार हो गया। जिसके द्वारा मेरे बेटे के फोन नंबर पर फोन करके धमकी दी गई कि जबरदस्ती मैं संध्या के साथ शादी करूंगा।
जिस के संबंध में संध्या की मां अनीता देवी द्वारा आज अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस संबंध में गुहार लगाई गई। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित मामले में जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया । जबकि संध्या अब भी लापता है जिसके लिए परिवार के लोग आज भी चिंतित हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*