जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौकरी के नाम पर नाबालिक लड़की घर से है लापता, पुलिस कर रही कार्रवाई

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 गांधीनगर की एक नाबालिग लड़की घर से लापता है । जिसके परिजनों द्वारा लापता बालिका के तलाश में दरबदर ढूंढने के साथ-साथ पुलिस को सूचना देकर गुमशुदगी दर्ज कराई गयी है । 

 
 एक नाबालिग लड़की घर से लापता

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 गांधीनगर की एक नाबालिग लड़की घर से लापता है । जिसके परिजनों द्वारा लापता बालिका के तलाश में दरबदर ढूंढने के साथ-साथ पुलिस को सूचना देकर गुमशुदगी दर्ज कराई गयी है । 

बताते चलें कि सैयदराजा कस्बा स्थित वार्ड नंबर 7 गांधीनगर सैयदराजा के निवासी वली उल्ला खान पुत्र ऐहसानुल होदा खान की नाबालिग पुत्री जो की कक्षा  11 की छात्रा है जिसे फातिमा नाम की महिला द्वारा बहला-फुसलाकर नौकरी देने के नाम पर वह ₹10000 महीने दिलाने के लिए उसे बुलाया गया जोकि 18 मार्च से ही लापता है । जिस के परिजनों द्वारा छानबीन कर खोज की गई लेकिन अभी तक पता नहीं चला की वह लड़की कहा है । 


वहीं लड़की की किताब में फातमा नाम और मोबाइल नंबर दर्ज था जिसके बहलाने पर लापता होने की बात परिजनों द्वारा कही जा रही है । वही इस संबंध में परिजन द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर संबंधित मामले में कार्यवाही की जा रही है। 

Minor girl missing

 इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि फातिमा की नाम से मामला  पंजीकृत कर संबंधित मामले में कार्यवाही की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*