जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दिव्यांग आकाश का शव पानी भरे खेत में मिला, हत्या की है आशंका, पुलिस जुटी जांच में

क्षेत्र में जैसे ही उसके शव मिलने की सूचना मिली तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई । लोगों ने लाश मिलने की बात पुलिस को बताई।सूचना पाकर सैयदराजा पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्यवाही में जुट गई ।
 

शनिवार से लापता था आकाश

गांव के पास ही पानी भरे खेत में मिली लाश

परिजनों पर टूटा दुख का पहाड़


चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के रमउरपुर गांव के आकाश मौर्या का शव गांव के पास ही पानी भरे एक खेत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मौके पर सैयदराजा पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है ।

akash maurya deadbody

बता दें कि रमउरपुर निवासी दिव्यांग आकाश मौर्य पुत्र नंदलाल मोर्य शनिवार की दोपहर 1:00 बजे के आसपास के घर से लापता हुआ था । आज मंगलवार की सुबह  गांव से कुछ दूर एक पानी भरे खेत में  उसकी लाश मिली है।
बताया जा रहा है कि क्षेत्र में जैसे ही उसके शव मिलने की सूचना मिली तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई । लोगों ने लाश मिलने की बात पुलिस को बताई।सूचना पाकर सैयदराजा पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्यवाही में जुट गई ।

akash maurya deadbody

वहीं परिजन द्वारा आकाश मौर्या की तलाश शनिवार से ही की जा रही थी, लेकिन शव बगल में ही मिलने के कारण अब उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद सारे एंगल को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*