जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नेता आपके द्वार : छतेम व तेंदुहान में आज लगेगी सैयदराजा विधायक की जन चौपाल

बरहनी गांव व भदखरी ग्राम पंचायतों जन चौपाल लगाकर लोगों की शिकायतों और समस्याओं को सुनने का काम किया गया।
 

बरहनी और भदखरी के बाद विधायक की पहल पर आज इन दो गांवों में लगेगी जनचौपाल

 

चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक द्वारा गरीब जनता की समस्याओं को सुनने तथा उसके निराकरण के लिए नेता आपके द्वार के तहत बरहनी विकासखंड के बरहनी गांव व भदखरी ग्राम पंचायतों जन चौपाल लगाकर लोगों की शिकायतों और समस्याओं को सुनने का काम किया गया। इसी कड़ी में  आज  छतेम व तेंदुहान ग्राम पंचायतों में जनचौपाल लगाई जाएगी।

बता दें कि विधायक सैयदराजा सुशील सिंह द्वारा अपने विधानसभा सैयदराजा विकास खण्ड बरहनी अंतर्गत ग्राम बरहनी व ग्राम भदखरी के ग्रामीणों के समस्याओं के समाधान हेतु जनचौपाल व शिविर का आयोजन  गुरुवार को किया गया। जिसमे ग्राम बरहनी से 77 लोगों ने अपनी समस्याओं से विधायक प्रतिनिधि शेरू सिंह को अवगत कराया। वहीं भदखरी में 103 लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया।


लोगों की समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को 15 दिन का समय दिया गया है। 
 

 इस मौके पर एडीओ कॉपरेटिव राजेश सिंह, सचिव अनंत सिंह , अरुण सिंह, बड़े तिवारी, चंदन सिंह आंगनवाड़ी कायकर्ती व सहायिका, अशोका कम्पनी से जानकी रमन शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*