डिजिटल डायरी से होगी शिक्षकों के कार्यों की निगरानी
डिजिटल डायरी से गुरु जी के कार्यों की निगरानी
चंदौली जिले में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने व शिक्षकों के कार्यों की निगरानी के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने नई व्यवस्था की है। बेसिक शिक्षा परिषद के अनुसार अब डिजिटल डायरी से गुरु जी के कार्यों की निगरानी की जाएगी।
आपको बता दें कि गुरु जी को मानव संपदा पोर्टल पर अपनी कार्यप्रणाली दिखानी होगी । पोर्टल बैंक पासबुक की तरह हिसाब रखेगा ऑनलाइन ऑफलाइन पठन-पाठन का एक क्लिक से ही पता चल जाएगा छात्रों के लिए 1 सप्ताह का कोर्स तैयार करना होगा । इसके लिए प्रत्येक शिक्षक की डिजिटल डायरी भी बनाई जाएगी । विभाग के अनुसार इसकी शुरुआत अप्रैल माह से की जाएगी।
जिले के11 85 परिषदीय विद्यालयों में लगभग 2.41लाख नौनिहाल पंजीकृत है इसके जरिए उन्हें शिक्षा दी जा रही है। इसके बाद भी शिकायत रहती है कि सरकारी स्कूल के शिक्षक पठन-पाठन में रुचि नहीं लेते हैं। स्कूलसमय से नहीं खुलते हैं शिक्षक समय पर नहीं आते हैं । ऐसे में शासन ने शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए डिजिटल डायरी बनवाने का निर्णय लिया है इसे लर्निंग पासबुक नाम भी दिया जा सकता है ।
बैंक पासबुक में जिस तरह रुपए के लेन-देन का हिसाब रखा जाता है ठीक उसी प्रकार लर्निंग पासबुक में शिक्षण के शिक्षण कार्यों का हिसाब किताब रखा जाएगा। शासन विभागीय अधिकारी ऑनलाइन तरीके से इसका अवलोकन कर सकेंगे। विभाग व्यवस्था को लागू कराने के लिए तैयारियों में जुट गया हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*