स्कूल से बेटी को लेकर जाने पर मां ने की पुलिस से शिकायत, पिता पर अगवा करने का लगाया आरोप
अपनी ही बेटी को अगवा करने का आरोप
पुत्री के पिता के खिलाफ मां की शिकायत
छानबीन कर रही है पुलिस
चंदौली जिले की रहने वाली एक महिला ने अपने ही पति पर अपनी बेटी को अगवा करने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसके पति ने जबरदस्ती बच्ची को स्कूल से उठा कर ले गए। इस मामले में चंदौली पुलिस थाने पहुंच कर एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा है।
बताते चलें कि चंदौली वार्ड नंबर 13 जयप्रकाश नगर की रहने वाली रूबी पत्नी राहुल अग्रहरी ने अपने ही पति पर अपनी बेटी को स्कूल से अगवा करने की एफआईआर दर्ज कराने की पहल की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत कुछ महीनों से उसके पति और पत्नी के बीच घरेलू हिंसा का आपसी झगड़ा चल रहा है। जिसके कारण रूबी अपने दोनों बच्चों के साथ अपने मायके में रहती है और वहीं पर घर से नजदीक सरस्वती ज्ञान मंदिर में ही अपने दोनों बच्चों का एडमिशन करा रखी है। रोज की भांति बच्चे आज भी अपने समय से विद्यालय गए हुए थे। दोपहर में 2:00 बजे जैसे ही विद्यालय की छुट्टी हुई। राहुल अग्रहरि ने स्कूल से ही अपने ही पुत्री को अगवा करके अपने दोस्त के साथ चला गया।
जैसे ही इस बात का पता रूबी को हुआ उसने थाने पर पहुंचकर अपने पति के खिलाफ बेटी को अगवा करने की एफआईआर दर्ज करने की बात कहने लगी। उसने बताया कि मेरा पति मानसिक रूप से दुष्ट प्रवृत्ति का इंसान है। दिन परेशान करने के लिए कुछ ना कुछ हरकतें करता रहता है और पुलिस प्रशासन से उसके ऊपर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*