डॉ आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल NABH से मिला प्रमाणपत्र, बन गया जिले का पहला अस्पताल
नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थ केयर से प्रमाणपत्र
चंदौली के सीएमओ ने दी बधाई
चंदौली जिले में उचतम स्वास्थ सेवा देने के लिए डॉ आर डी मेमोरियल हॉस्पिटल को नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थ केयर ( NABH )से मान्यता मिल गयी है। यह मान्यता पाने वाला डॉ आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल पूरे चंदौली जिले का पहला हॉस्पिटल बन गया है।
बताया जा रहा है कि नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थ केयर ( NABH ) से मान्यता प्राप्त हुयी है। इसके साथ साथ हॉस्पिटल में उचतम निःशुल्क इलाज सभी आयुष्मान भारत धारकों को एवं हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड धारकों को सेवा मिलेगा ।
डॉ आर डी मेमोरियल हॉस्पिटल के उप प्रबंधक एवं मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ शुभम कुमार सिंह को चंदौली के CMO डॉक्टर युगल किशोर राय ने नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थ केयर ( NABH ) सर्टिफ़िकेट के साथ स्वास्थ्य विभाग में उचतम सुविधा के लिए बधाई दिया है।
हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ धनञ्जय सिंह ने बताया कि हॉस्पिटल चंदौली ही नहीं चंदौली के पड़ोसी ज़िलों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा व उपचार देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और उसी दिशा में हॉस्पिटल ने नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थ केयर ( NABH ) से मान्यता प्राप्त कर ज़िले का पहला प्राइवेट हॉस्पिटल बनने का गौरव हासिल किया है।
डॉ शुभम सिंह (एमबीबीएस, वाईस चेयरमैन) , अमन सिंह (प्रबंधन प्रमुख ) अमित सिंह ( क्यूसीआई सलाहकार ) प्रबंधक पिक्सहील प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि क्यूसीआई एवं नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थ केयर ( NABH) से मान्यता मिलने पर अब ज़िले में बड़े शहरों जैसी स्वास्थ सुविधा मिलेगी ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*