जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

NAT की परीक्षाओं के माध्यम से मूल्यांकन, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों परीक्षा आयोजित

बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए यह प्रदेश सरकार द्वारा जिले के सारे बच्चों तथा प्रदेश के सारे प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले  बच्चों का आज टेस्ट का आयोजन किया गया जोकि अपने आप में एक अलग प्रयोग है ।
 

 प्रदेश स्तर पर नेशनल एसेसमेंट टेस्ट का आयोजन

दो पालियों में आयोजित हुयी परीक्षाएं

जानिए कैसे आयोजित हुयी परीक्षा

चंदौली जिले में प्राथमिक व मिडिल के बच्चों का आज प्रदेश स्तर पर नेशनल एसेसमेंट टेस्ट के अंतर्गत बच्चों का सुबह 10:30 से 12:00 तथा 12:30 से 2:00 बजे तक आयोजित किया गया। जिसमें जिले के सारे प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय सम्मिलित रहे।

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालय की गुणवत्ता को सुधारने के लिए नित्य नए-नए कार्यों को किया जा रहा है । इसी के अंतर्गत नेशनल एसेसमेंट टेस्ट  (NAT) के अंतर्गत आज जनपद के सारे प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का टेस्ट करने का कार्य किया गया है।

 बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए यह प्रदेश सरकार द्वारा जिले के सारे बच्चों तथा प्रदेश के सारे प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले  बच्चों का आज टेस्ट का आयोजन किया गया जोकि अपने आप में एक अलग प्रयोग है । इस टेस्ट में हिंदी ,गणित एवं सामाजिक विज्ञान का टेस्ट लिया गया।

NAT Exam in Government Schools

इस टेस्ट में बच्चों की कक्षा के अनुसार प्रश्न भी निर्धारित किए गए थे। कक्षा एक के बच्चों के लिए केवल 7 प्रश्न थे।  वहीं कक्षा 2 के लिए 10 तथा कक्षा तीन के लिए भी 10 वर्ष निर्धारित किए गए थे। इसके अलावा कक्षा 4 और कक्षा 5 के लिए 15-15 प्रश्न बनाए गए थे। जिनका जवाब डेढ़ घंटे की परीक्षा अवधि में देना था।

वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय कक्षा 6 ,7 और 8 के बच्चों के लिए कुल 18 प्रश्न निर्धारित किए गए थे, जो कि इन तीनों विषय से संबंधित थे।

बताया जा रहा है कि प्रथम पाली में प्राइमरी के कक्षा 1 से 3  तक के बच्चों का परीक्षा आयोजित हुई तथा द्वितीय पाली में 4 से लेकर 5 व 6 7 तथा 8 की कक्षा के बच्चों की परीक्षा कराई गई, जिसमें बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता का टेस्ट करने कार्य किया गया।  प्रदेश सरकार के द्वारा इसे नेशनल एसेसमेंट टेस्ट नाम दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*