कंदवा पुलिस ने वारंटी बजरंगी को दबोचा, कोर्ट ने जारी किया है NBW
चंदौली जिले की कंदवा थाना पुलिस ने अपराधियों और वांछित वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक गैर जमानती वारंट के अपराधी को गिरफ्तार किया है और उसे कोर्ट के सम्मुख प्रस्तुत किया है।
कंदवा थाने से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि चंदौली जिले की एक न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद से वह कहीं छिपकर रह रहा था। वारंटी बजरंगी राम पुत्र राम बहाल यादव निवासी कंजेहरा, थाना कंदवा को उसके घर से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह वहां मौजूद था।
बताया जा रहा है कि इसके खिलाफ गैर जमानती वारंट कोर्ट के द्वारा जारी किया गया है। इसके ऊपर कई धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस को काफी लंबे समय से इसकी तलाश थी। इसको गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अजय कुमार यादव, उप निरीक्षक राम भवन यादव, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार सिंह तथा हेड कांस्टेबल धर्मराज शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*