जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अमृत महोत्सव के तहत नीमा के सहयोग से शैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन, आज CMO चंदौली बने प्रथम रक्तदाता

जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
 

चंदौली जिला मुख्यालय स्थित जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक यूनिट द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिस के मुख्य अतिथि जिला अधिकारी संजीव सिंह रहे। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा रक्तदान कर इस शिविर का प्रारंभ किया गया।

Blood Donation Camp

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पं. कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय चंदौली के ब्लड बैंक परिसर में नीमा चंदौली एवं रेड क्रॉस सोसाइटी एवं नागरिक सुरक्षा के बैनर तले ब्लड डोनेट कैंप एवं हाइजिन किट का वितरण किया गया। जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने रक्तदान करने के लिए लोगों से अपील करी और कहा कि रक्तदान करके किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। इसलिए स्वैच्छिक रक्तदान बेहद उपयोगी है। 

उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इस रक्त को ब्लड बैंक में एकत्र करें। साथ ही जरूरतमंद लोगों को रक्त प्रदान किया जाए।  इस अवसर पर ब्लड बैंक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. युगल किशोर राय द्वारा भी ब्लड डोनेट किया गया। 
         

Blood Donation Camp


इस अवसर पर नीमा के द्वारा 8 सदस्यों ने ब्लड डोनेट किया तथा उपस्थित लोगों को जिलाधिकारी द्वारा हाइजिन किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला अस्पताल से जिलाधिकारी के नेतृत्व में सीएमओ सीएमएस एवं भारी संख्या में चिकित्सकगण/कर्मचारीगण द्वारा राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) लेकर पैदल रैली निकाली गई।
 
         
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उर्मिला सिंह, डॉ. संजय सिंह, डॉ. आर बी शरन, डॉ. एस के यादव, डॉ आर के शर्मा, डॉ मृत्युंजय प्रसाद, डॉ संजय शर्मा, डॉ श्रीकांत विश्वकर्मा, डॉ मुस्तकीम, डॉ स्वामीनाथ सहित अन्य चिकित्सकगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*