जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब नगर पंचायत अध्यक्ष रविंद्रनाथ को आयी सड़क के किनारे वाली नालियों की याद

नगर पंचायत अध्यक्ष रविंद्रनाथ ने बताया कि हाईवे प्राधिकरण की तरफ से नगर पंचायत सीमा में सर्विस रोड के बाद पानी निकासी के लिए जो ड्रेन व नालियां बनायी गई है। वह अभी तक पूर्ण नहीं किया गया है। जगह-जगह नालियां आधी-अधूरी ही पड़ी हुई है।
 

चुनाव देख सक्रिय हुए चेयरमैन

राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण को लिखा लेटर

ड्रेन व नालियों के साथ सड़क की मरम्मत की मांग

चंदौली जिले की सदर नगर पंचायत में राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण की ओर से सर्विस रोड के किनारे पानी निकासी के लिए आधी-अधूरी नालियों बनायी गई है। वहीं कई जगहों पर नालियां क्षतिग्रस्त भी हो गई है। इससे पानी निकासी पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। इस समस्या के समाधान के लिए चेयरमैन रविंद्रनाथ ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग के परियोजना निदेशक को पत्र भेजकर आधू अधूरे और क्षतिग्रस्त नालियों को ठीक कराने की मांग की है। ताकि पानी निकासी समुचित तरीके से हो सके।

Nagar Panchayat

इस बारे में जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष रविंद्रनाथ ने बताया कि हाईवे प्राधिकरण की तरफ से नगर पंचायत सीमा में सर्विस रोड के बाद पानी निकासी के लिए जो ड्रेन व नालियां बनायी गई है। वह अभी तक पूर्ण नहीं किया गया है। जगह-जगह नालियां आधी-अधूरी ही पड़ी हुई है। कई स्थानों पर ड्रेन व नालियां क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे नगर की पानी निकासी सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है। बारिश के चलते निकासी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जा रही है। 

इसके अतिरिक्त सर्विस रोड का निर्माण कार्य भी काफी धीमी गति कराया जा रहा है। विगत कई दिनों से सड़क को खोद कर छोड़ दिया जा रहा है। वहीं सर्विस रोड के किनारे गड्ढों को भी नहीं भरा जा रहा है। इस कारण नागरिकों के आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। इस समस्या को लेकर जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है। वहीं बिहार सासाराम रोहतास के फजलगंज राष्ट्रीय राज्य मार्ग के प्राधिकरण के परियोजना निदेशक को पत्र भेजकर समस्या का निराकरण जल्द से जल्द कराने की मांग की गई है। ताकि नागरिकों को सहूलियत हो सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*