श्री यमुना शिक्षण संस्थान में मनाया गया राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, अपर जिला जज रहे मुख्य अतिथि
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन
जज साहब ने दिया बच्चों को पुरस्कार
चंदौली जिले में आज राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन श्री यमुना शिक्षण संस्थान के प्रांगण में चंदौली मेडिकल टीम के देखरेख में संपन्न हुआ।
बताते चलें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले के हर ब्लॉक को में मेडिकल टीम चंदौली के द्वारा संचारी रोग के रोकथाम के लिए इस अभियान के तहत बच्चों को जागरूक किया जाता है जिससे कि इस समय फल रहे संचारी रोगों की रोकथाम व बचाव के लिए विविध कार्यक्रमों के तहत अभियान चलाया जा रहा है जिससे कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक कर स्वस्थ रखा जाए।
इस मौके पर चंदौली ब्लाक के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जय प्रकाश सिंह ने बच्चों को संचारी रोग से बचाव और रोकथाम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक कार्यक्रम हर साल हम लोगों के द्वारा ब्लॉक में 2 विद्यालयों में किया जाता है जिससे कि बच्चों को रोगों से रोकथाम और बचाव की जानकारी दी जा सके।
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अपर जिला जज ने बच्चों को न्याय कानून व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी और आए दिन हो रही भ्रूण हत्याओं के बारे में भी बताया कि इस जागिन अपराध के लिए सरकार के द्वारा कई कानून बनाए गए हैं जिससे इस पर रोक लगाई जा सके और उन्होंने आए दिन लड़कों के अनुपात में लड़कियों की संख्या कम होने से हमारे समाज पर क्या प्रभाव पड़ रहा है उसके बारे में बच्चों को जानकारी प्रदान की और उन्होंने बच्चों को इसी तरह से आगे बढ़कर अपने विद्यालय और अपने जिले का नाम रोशन करने की शुभकामना दी।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत श्री यमुना शिक्षण संस्थान के बच्चों के द्वारा बहुत ही उत्साह पूर्वक पोस्टर प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया गया और माननीय जज साहब के द्वारा बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया बताते चलें कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी शिवानी गिरी द्वितीय पुरस्कार कुमारी इशारा तृतीय पुरस्कार कुमारी मौसम कुमारी को प्रदान किया गया।
इस मौके पर संदीप कुमार, भुवनेश्वर सिंह, गोपाल मिश्र, रागिनी श्रीवास्तव, प्रियंका मिश्रा, नीरज कुमार, ओम नारायण पांडे, अवधेश कुमार सिंह, जय प्रकाश सिंह, अरुण कुमार मौर्य, शिव नारायण तिवारी और राम अवध मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*