राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पंडित कमलापति त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कई आयोजन
राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज, वाद-विवाद प्रतियोगिता
रंगोली-पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
पंडित कमलापति त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनभर चलेगा कार्यक्रम
चंदौली जिले के पंडित कमलापति त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता अभियान और कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस अवसर पर सवेरे 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
आज दिनांक 25 जनवरी, 2023 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रम।
इस बारे में बताया जा रहा है कि इस मौके पर जिलाधिकारी समेत कई अन्य अधिकारी और कई विद्यालयों के बच्चों के साथ भारी संख्या में नए मतदाता मौजूद रहेंगे। जानकारी के अनुसार बताया गया है कि इस दौरान मतदाता बनने और मतदान करने से संबंधित विषयों पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, रंगोली-पोस्टर प्रतियोगिता के साथ-साथ क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा तथा इसमें विजेताओं को पुरस्कार भी देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग में तैयारियां की हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ-साथ पुरस्कार वितरण की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस मौके पर दिव्यांग और स्वीप आईकॉन के रूप में चर्चित राकेश यादव रोशन भी मौजूद रहेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*