चंदौली जिले में फिर मिला कोरोना मरीज, आप भी हो जाइए सावधान
जिले में हैं 7 एक्टिव मरीज, लगातार 3 दिन से मिल रहे मरीज, चंदौली ब्लाक का रहने वाला है नया मरीज
चंदौली जिले में कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है और हर दिन मरीज निकल रहे हैं। चंदौली जिले में लगातार तीसरे दिन कोरोना के मरीज मिले हैं। आज भी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज एक और व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। यह व्यक्ति चंदौली ब्लाक का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हो सकता है। अब स्वास्थ्य विभाग इसके संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों की कांटैक्ट ट्रेसिंग करते हुए कोरोना की जांच शुरू कर रहा है।
चंदौली जिले में कोरोना की जांच के लिए आज कुल 1478 लोगों से सैंपल एकत्रित किए गए हैं, ताकि कोरोना के संभावित मरीजों का पता लगाया जा सके।
इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 17,924 केस निकल चुके हैं। इनमें से जिले में एक्टिव केसों की संख्या 7 है। अब तक 17,538 लोग स्वस्थ होकर अपना घर जा चुके हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*