बर्थरा गांव के समीप लावारिस नवजात शिशु मिलने से हड़कंप, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के बर्थरा गांव के समीप एक बोरे में लिपटा हुआ नवजात शिशु मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पीआरबी द्वारा नवजात बच्ची को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
बता दें कि चंदौली सकलडीहा मार्ग स्थित बर्थरा के आगे पुलिया के नीचे लावारिस हालत में एक जूट के बोरे में लिपटा हुआ नवजात शिशु मिला था। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इस पर पहुंची पीआरबी संख्या 3126 ने तत्काल बच्चे को वहां से उठाकर कमलापति अस्पताल के चाइल्ड केयर यूनिट में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है और हालत गंभीर बताई जा रही है।
अब तक इस बच्चे के बारे में किसी प्रकार की सूचना नहीं प्राप्त हुई है। पुलिस का कहना है कि बच्चे का उपचार जारी है और मामले में छानबीन की जा रही है। ऐसा लगता है कि किसी महिला के घर वालों ने लोकलाज के भय से या लड़की पैदा होने के बाद इसे लावारिस छोड़ दिया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*