जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

निशा यादव के लिए प्रदेश स्तरीय आंदोलन की तैयारी, नहीं सुन रहा है जिला प्रशासन

अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल के 16 दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन की तरफ से निशा यादव के दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से नाराज आंदोलनकारियों ने अब अपने आंदोलन को तेज करने का फैसला किया है
 
धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा दोषी पुलिस कर्मियों को संरक्षण दिया जा रहा है

चंदौली जिले में अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल के 16 दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन की तरफ से निशा यादव के दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से नाराज आंदोलनकारियों ने अब अपने आंदोलन को तेज करने का फैसला किया है।  धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा दोषी पुलिस कर्मियों को संरक्षण दिया जा रहा है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो आंदोलन तीखा किया जाएगा।

 न्याय दो संघर्ष मोर्चा के संयोजक मणिदेव चतुर्वेदी ने कहा कि अभी तक पुलिस कर्मियों के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई इससे साफ जाहिर होता है कि जिला प्रशासन की मिलीभगत है। सह संयोजक व भाकपा(माले) चजिला सचिव अनिल पासवान ने कहा कि इस संघर्ष को आम जनता का आंदोलन बनाते हुए निशा यादव को न्याय दिलाने की लड़ाई जारी रहेगी। 

भारतीय किसान यूनियन के युवा जिला उपाध्यक्ष रंजक सिंह ने कहा कि पूरे जिले के युवा किसान अब इस आंदोलन से जुड़ कर निशा यादव को न्याय दिलाने की लड़ाई को मजबूती देने का मूड बना रहे हैं। भूख हड़ताल के 16वें दिन अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष कामरेड रामदुलार बिंद तथा भाकपा(माले) सकलडीहा ब्लाक कमेटी सदस्य कामरेड तूफानी गोंड भूख हड़ताल पर बैठे रहे। 

भाकपा (माले) केंद्रीय कमेटी सदस्य तथा उत्तर प्रदेश राज्य सचिव कामरेड सुधाकर यादव भी पहुंचे और आंदोलन को पूरे प्रदेश में ले जाने का आह्वान किया। इस दौरान राजेश्वरी चतुर्वेदी,शशिकांत सिंह,किस्मत यादव,संदीप पांडेय,सपना कुमारी,धर्मेंद्र कुमार,अनिता कुमारी,रीना मौर्या शंकर सिंह सहित तमाम लोग बैठे रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*