नीति आयोग की समीक्षा बैठक, मुख्य विकास अधिकारी ने जांची प्रगति
कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न
निर्देशों के अनुपालन की कार्यवाही की समीक्षा
चंदौली जिले में जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण की अध्यक्षता में नीति आयोग के विभिन्न इंडिकेटर पर संबंधित विभाग के अधिकारीगण की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। निर्धारित इंडिकेटर्स की माह अक्टूबर की प्रगति की समीक्षा की। विभागों को अवमुक्त अनटाइम फंड के सापेक्ष व्यक्त की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। गत माह की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की कार्यवाही से रूबरू हुए।
बैठक के दौरान जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित पत्रावलियों को जांच के उपरांत विभागीय कार्यवाही करते हुए स्वीकृत की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। जिन बैंकों के द्वारा पत्रावलिओं में शिथिलता बरती जाय ऐसे बैंक प्रबंधक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उनके द्वारा नीति आयोग के पैरामीटरों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि आदि पर किये गए कार्यों की विस्तार पूर्वक समीक्षा किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला सेवायोजन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने विभाग से संबंधित योजनाओं व रोजगार हेतु अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने हेतु बेहतर प्रयास निश्चित हो इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि आपस मे समन्वय बनाकर टीम भावना से कार्य करे। जिससे जनपद की नीति आयोग के रैकिंग में और बेहतर सुधार लाया जाय।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, पीडी डीआरडीए, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला सेवा योजन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित खण्ड विकास अधिकारीगण उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*