चंदौली जिले में नहीं निकले कोरोना के नए मरीज, प्रशासन के लिए राहत की खबर
धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है कोरोना का खतरा
अब चंदौली जिले में केवल 4 एक्टिव मरीज
चंदौली जिले में कोरोना का खतरा धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है और मरीजों की संख्या न के बराबर होने लगी है। आज चंदौली जिले में कोरोना की जांच रिपोर्ट में सभी सैंपल निगेटिव प्राप्त हुए हैं।
चंदौली जिले के जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सभी कोरोना मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव निकली है। इसके साथ ही साथ आज चंदौली जिले में 3 व्यक्तियों के स्वस्थ होने की सूचना मिली है। इस तरह जनपद में अब केवल चार एक्टिव मरीज ही बचे हैं।
चंदौली जिले में अब तक कुल 17,905 कोरोना के केस निकल चुके हैं। इसमें से 17,521 व्यक्ति स्वस्थ होकर सकुशल घर जा चुके हैं। जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज कोरोना के 1259 जांच नमूने एकत्रित किए गए हैं, ताकि इनकी जांच की जा सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*