जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रमुख सचिव आईएएस डा. हरिओम का चंदौली दौरा, करेंगे जिले की समीक्षा

इस दौरान 15 नवंबर को शाम साढ़े पांच बजे कलक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। वहीं 16 को विभागीय योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
 


जनपद के नोडल अधिकारी हैं डा. हरिओम

पहले भी कर चुके हैं जिले का दौरा

16 को विभागीय योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने का प्लान

चंदौली जनपद के नोडल अधिकारी एवं समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव आईएएस डा. हरिओम 15 व 16 नवंबर को जनपद भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान 15 नवंबर को शाम साढ़े पांच बजे कलक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। वहीं 16 को विभागीय योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

जनपद के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव आईएएस डा. हरिओम के आगमन की जानकारी सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने दी है। साथ ही जिले के सभी अधिकारियों को इस दौरान समय से उपस्थित होने का निर्देश जारी कर दिया है।

आपको बता दें कि इसके पहले भी प्रमुख सचिव आईएएस डा. हरिओम जिले का दौरा कर चुके हैं और तमाम स्थलों का निरीक्षण करके कई खामियों को सुधारने के लिए कहा था। अबकी बार उन निर्देशों का कितना पालन हुआ है, उसको भी चेक करने का काम करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की जिले में स्थिति परखेंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*