यातायात व्यवस्था के साथ साथ यातायात नियमों के पालन के लिए दिलाई गई शपथ
चंदौली पुलिस ने दिलायी शपथ
यातायात नियमों का पालन करने पर जोर
प्रदेश की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने तथा आम जनमानस को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में पुलिस लाइन सहित जनपद के प्रत्येक थानों एवं अन्य विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल सहित आम नागरिकों को सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखने के साथ साथ यातायात नियमों का सदैव स्वयं और अपने परिजनों से पालन कराने की शपथ दिलायी गयी।
इस दौरान दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेल्मेट पहनने, कार चलाते समय हमेशा सीटबेल्ट पहनने, कभी भी शराब पीकर गाड़ी न चलाने, वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करनें, हमेशा एम्बुलेन्स और फायर बिग्रेड एवं अन्य आवश्यक व आकस्मिक सेवाओं से सम्बन्धित गाडियों को पहले जाने के लिए रास्ता देने, सड़क दुर्घटना में पीडितों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने जैसी बातों को ध्यान रखने की शपथ दिलाते हुए समुचित यातायात व्यवस्था बनाए रखने की बात समझायी गयी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*