जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस लाईन में पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों को दिलाई मतदान की शपथ

चंदौली जिले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश  निर्देश पर स्वीप के तहत जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को चन्दौली पुलिस लाईन में मतदान करने की शपथ दिलाई।
 
पुलिस लाईन में दिलाई मतदान की शपथ
 

चंदौली जिले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश  निर्देश पर स्वीप के तहत जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को चन्दौली पुलिस लाईन में ब्रांड अम्बेसडर (स्वीप ) राकेश यादव रौशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल सुखराम भारती द्वारा आगामी 07 मार्च को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई।

voter awareness in police line

इस अवसर पर ब्रांड अम्बेसडर (स्वीप) राकेश यादव रौशन ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में अपने जनपद में शत प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत समाज के हर तबके के मतदाताओं को आगामी 07 मार्च को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ पूरे जनपद में दिलाई जा रही है। इसके लिए सरकारी सेवा में कार्यरत मतदाताओं को फार्म- 12 डी भरकर बैलेट पेपर के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान कर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इस बार जनपद में 70 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है।

voter awareness in police line


अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल सुखराम भारती ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि एक अच्छे व्यक्ति, एक अच्छी सरकार, अच्छी सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और देश के विकास के लिए आगामी सात मार्च को मतदाता निष्पक्ष, भयमुक्त और नैतिक मतदान करके एक अच्छी सरकार के निर्माण में सहयोग करें।  कहीं भी किसी भी प्रकार से किसी व्यक्ति द्वारा आदर्श आचार संहिता का उलंघन किये जाने पर पुलिस या कंट्रोल रूम को सूचित करें।

voter awareness in police line


उन्होंने कहा कि समाज के दिव्यांग, बुजुर्ग और कोविड पॉजिटिव मतदाताओं को मतदान करने में सहयोग करने की जरूरत है। इस बार आयोग इनको घर पर ही मतदान करने की सुविधा प्रदान करेगा। मतदाताओं को मतदान करने करने में कोई असुविधा न हो, इसके लिए जिला प्रशासन हर तरह के इंतजाम किए हैं। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

voter awareness in police line

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*