धान लदे ट्रैक्टर से कुचल कर एक छात्र की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव की घटना
मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर किया चक्का जाम
गंभीर घायल ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर
चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में धान लादकर जा रहे एक ट्रैक्टर से टक्कर के बाद एक छात्र की मौत हो गई जबकि एक और की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम करते हुए जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे।
बताया जा रहा है कि चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव के पास धान लादकर एक ट्रैक्टर जा रहा था। तभी उसकी चपेट में आने से एक छात्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर रूप से चोट लगी है। इस घायल छात्र को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
इस घटना के बाद गांव के आक्रोशित लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया और पुलिस के लाख मान मनौव्वल के बाद भी नहीं माने। आक्रोशित लोग जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। काफी देर समझाने के बाद उनको सड़क जाम हटाने के लिए मनाया जा सका। इसके बाद पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों बच्चे गुरुकुल विद्यालय से पढ़कर साइकिल से अपने घर के लिए जा रहे थे। तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर ने साइकिल सवार दोनों बच्चों को टक्कर मार दी । वहीं टक्कर के कारण नेगुरा निवासी गुलाम मुर्तजा का 8 वर्षीय पुत्र फैजान अहमद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा पुत्र 10 वर्षीय सुहान अहमद की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस द्वारा टैक्टर व टैक्टर चालक को कब्जे में ले लिया गया है ।
मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम द्वारा लोगों को समझा-बुझाकर चक्का जाम किया गया और विधिक कार्यवाही करते हुए आर्थिक मदद की आश्वासन भी दिया गया। इस संबंध में सदर उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि ट्रैक्टर उसके चालक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है और पीड़ित परिवार को न्यायोचित मदद की कार्यवाही की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*