आज भी नहीं निकला कोरोना का नया मरीज, जिले केवल एक मात्र एक्टिव केस
कोरोनावायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव मिल रही है
मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करने पर जोर दे
चंदौली जिले के अंदर कोरोना का केवल एक एक्टिव मरीज है। पिछले कई दिनों से एक बार फिर से सभी लोगों की कोरोनावायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव मिल रही है। फिर भी एहतियात के तौर पर प्रतिदिन सैकड़ों कोविड-19 के सैंपल एकत्रित करके जांच पड़ताल का सिलसिला जारी है। चंदौली जिले में आज भी कोविड-19 की जांच के लिए कुल 275 नमूने एकत्रित किए गए।
जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चंदौली जिले में कोविड-19 के कुल 17,912 केस निकल चुके हैं। इनमें से जिले में एक्टिव केस की संख्या केवल एक है। जिले में अब तक 17,533 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
इसके बावजूद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जिले में कोविड-19 का पालन करते हुए मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करने पर जोर दे रहा है, ताकि कोरोना महामारी के संभावित खतरे से बचा जा सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*