जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

संस्था श्रमिक भारती व नाबार्ड के सहयोग से शून्य लागत वाली जैविक खेती, नियामताबाद ब्लाक में चल रहा प्रयोग

 संस्था द्वारा गांव के अन्य किसानों के बीच इसी क्रम में 100 परिवारों में मचान विधि द्वारा जैविक सब्जियों को उत्पादन कराया जा रहा है। 15 परिवारों के साथ मिलकर जैविक माडल फार्म विकसित किये जा रहे हैं।
 

श्रमिक महिला नेचरफार्मिंग प्रोड्यूसर कम्पनी की पहल

एफपीओ के जरिए शुरू हो गया काम

श्रमिक भारती व नाबार्ड के जरिए मिल रहा सहयोग

चंदौली में खुली दुकान पर मिलेगा आर्गेनिक सामान

चन्दौली जिले में संस्था श्रमिक भारती द्वारा प्रोत्साहित नाबार्ड के सहयोग से नियामताबाद ब्लाक में अप्रैल 2020 से शून्य लागत जैविक खेती का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है ।

आपको बता दें कि संस्था द्वारा गांवों में महिला किसान समूह तैयार किये गये हैं। इसी प्रक्रिया के तहत संस्था द्वारा नाबार्ड के सहयोग से किसानों के बीच श्रमिक महिला नेचरफार्मिंग प्रोड्यूसर कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड नामक एफपीओ का भी गठन कराया गया है, जिसमें अब तक कुल 415  जैविक किसान अंश पूजी के साथ जुड़े हुए हैं।

 संस्था द्वारा गांव के अन्य किसानों के बीच इसी क्रम में 100 परिवारों में मचान विधि द्वारा जैविक सब्जियों को उत्पादन कराया जा रहा है। 15 परिवारों के साथ मिलकर जैविक माडल फार्म विकसित किये जा रहे हैं।  इसी क्रम में शुक्रवार 9 दिसंबर को नाबार्ड के सहयोग से रुरलमार्ट की स्थापना चन्दौली स्थित मठवाली गली में अशोक पुस्तक भण्डार के पास रसायन मुक्त खाद्य पदार्थ की दुकान का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया है। इस रुरल मार्ट में किसानों द्वारा प्राकृतिक विधि से तैयार किए गए उत्पाद चावल, दाल, सरसो का तेल, बेसन, सत्तू, गुड, हल्दी ,धनिया इत्यादि सामग्री उचित दाम पर उपलब्ध कराया जायेगा।

इस दौरान  जिला विकास प्रबंधक अधिकारी नाबार्ड, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी एलडीएम तथा कम्पनी के डायरेक्टर अनुज यादव, अमित तिवारी अरविन्द यादव तथा ग्रामीण दुकान के संचालक दीना यादव उपास्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*