प्राथमिक विद्यालय की निशा सिंह व अनुराधा टीवी चैनल पर आकर पढ़ाएंगी बच्चों को
पीएम ई विद्या चैनल पर मिलेगा मौका
निशा व अनुराधा का हुआ है राज्य स्तर पर सेलेक्शन
वन क्लास वन चैनल के अंतर्गत होगी पढ़ायी
चंदौली जिले के प्राथमिक विद्यालय चांदीतारा की प्रशिक्षक का निशा सिंह एवं एवं प्राइमरी विद्यालय गोगहरा की अनुराधा कुमारी ने अपने प्रतिभा का लोहा पूरे देश को प्रदेश को मनवाने का काम किया है। इनके द्वारा तैयार किया गया पाठ्यक्रम पीएम ई विद्या डीटीएच टीवी के चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। इसका राज्य स्तर पर चयन हुआ है। चयनित शिक्षकों को बीते 29 एवं 30 नवंबर को लखनऊ में हुए प्रशिक्षण में जानकारी दी गई है।
चयनित शिक्षिका भारत सरकार की ओर से संचालित वन क्लास वन चैनल के तहत पीएम ई विद्या डीटीएच टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले वीडियो सामग्री को आधुनिक तरीके से डिजाइन कर उसे उपयोगी बनाई गई है।
इस संबंध में निशा सिंह ने बताया कि उक्त चैनल की लांचिंग एनसीआरटी की ओर से संभव है कि इस माह कर दी जाए। भारत सरकार ने पीएम ई विद्या वन क्लास वन चैनल की शुरुआत की है, जो कि कोविड-19 के दौर में शिक्षा में हुआ अवरोध को देखते हुए डीटीएच के 12 चैनलों पर एक से 12 तक के बच्चों को शिक्षित करने का मुहिम शुरू की गई थी।
जिले के दो शिक्षिकाओं का चयन होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह व शिक्षकों ने दोनों अध्यापिकाओं को बधाई दी है।
बता दें कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं शिक्षण परिषद की ओर से राज्य स्तर पर सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों को डीएलएड के छात्रों व डायट के लेक्चर को कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं डिजाइनिंग कंटेंट शिक्षिका निशा सिंह द्वारा पूर्व में तैयार किया जा चुका है ।
इस कार्यक्रम से लगभग प्रदेश में दो करोड़ बच्चे लाभान्वित होंगे और पीएम ई विद्या के तहत सीखने के साधन उपलब्ध कराकर अब सभी राज्य व संघ शासित प्रदेश के बच्चों के घर तक इस शिक्षा को पहुंचाया जाएगा। कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों को शिक्षित करने का यह मुहिम पीएम ई विद्या चैनल के माध्यम से शुरू की गयी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*