जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आज मिली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त, 1 लाख 86 हजार 18 कृषकों के खाते में गए पैसे

वर्चुअल रुप से संपन्न कार्यक्रम के दौरान विकास खंड चहनियां में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का भी लोकार्पण किया गया। प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों में किसानों को एक छत के नीचे अनेक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
 

37 करोड़ 20 लाख 36 हजार रुपए की धनराशि हस्तान्तरित

 जिले में हो चुका है  430 करोड़ रुपये का भुगतान 

चंदौली जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में पीएम किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त का हस्तांतरण किसानों के खातों में किया गया। कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण जनपद के कृषि विज्ञान केंद्र में राज्यसभा सदस्य श्रीमती दर्शना सिंह, जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन, विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण की उपस्थिति में जनपद के कृषक एवं किसान प्रतिनिधियों द्वारा देखा गया। 

जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त के अंतर्गत आज 1 लाख 86 हजार 18 कृषकों के खाते में कुल 37 करोड़ 20 लाख 36 हजार रुपए की धनराशि हस्तान्तरित की गई। किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 12वीं किस्त में प्रति किसान के खाते में 2 हजार रुपये धनराशि हस्तान्तरित की गई। 

बताया गया कि दिसंबर 2019 से लागू पीएम किसान सम्मान योजना  के अंतर्गत जनपद में अब तक 11किस्तों के माध्यम से 2.29 लाख कृषकों को 430 करोड़ रुपये का भुगतान कर लाभान्वित किया जा चुका है।    
            

वर्चुअल रुप से संपन्न कार्यक्रम के दौरान विकास खंड चहनियां में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का भी लोकार्पण किया गया। प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों में किसानों को एक छत के नीचे अनेक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यहां से किसान उर्वरक, कीटनाशकों की खरीददारी के साथ ही कृषि उपकरण, मशीननरी आदि भी किराए पर ले सकेंगे। इसके साथ ही सरकारी योजनाओं के प्रति किसानों को जागरूक भी किया जाएगा। 

PM Kisan Nidhi
       

कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र में उपस्थित कृषकों को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती दर्शना सिंह एवं  विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल द्वारा प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हितों में किए जा रहे प्रयासों के विषय में विस्तृत रूप से बताया गया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह से संकल्पित है। किसानों की खुशहाली के लिए  सरकार लगातार प्रयास कर रही है। 

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन ने जनप्रतिनिधियों एवं किसानों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि कृषि विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ कृषकों को समय से उपलब्ध कराया जाएगा। कृषि सम्मान निधि के अंतर्गत कृषकों के अवशेष डाटा का सत्यापन अविलम्ब करा कर उन्हें शीघ्रता से लाभ दिलाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में कृषि के क्षेत्र में विकास के सम्बन्ध में किए जा रहे महत्वपूर्ण प्रयासों के विषय में अवगत कराया जाएगा। 

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के किसानों की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। समय से सिंचाई हेतु बिजली पानी खाद बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किया जाएगा।  
         
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उप निदेशक कृषि, कृषि एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, बड़ी संख्या में पुरूष एवं महिला किसानगण, किसान प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*