जिला मुख्यालय पर मोदी तो दुलहीपुर में ओवैसी की चुनावी रैली, दे रहे तैयारियों को अंतिम रूप
चंदौली जिले में 3 मार्च को जहां एक और जिला मुख्यालय पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के सभी 4 उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे तो वहीं हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी अपनी पार्टी के प्रत्याशी आबिद अली के समर्थन में चुनावी रैली करने के लिए मुगलसराय इलाके में आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव 2022 के लिए हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृहस्पतिवार को चांदनी मार्केट दुलहीपुर में मुगलसराय विधानसभा के उम्मीदवार आबिद अली के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं।
3 मार्च को होने वाली जनसभा के लिए लोगों ने तैयारी तेज कर दी है। इसके लिए एआईएमआईएम के नेता और कार्यकर्ता तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। इस मौके पर AIMIM जिला अध्यक्ष हाजी इलियास ने बताया कि 1:00 से 3:00 के बीच में सांसद असदुद्दीन ओवैसी अपनी जनसभा को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*