जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

PWD ने आधी रोड बनाकर कार्य किया ठप, ग्रामीण को आवागमन में होती है दिक्कत

चंदौली जिले के सदर ब्लाक के दरबेशपुर गांव में लोक निर्माण विभाग ने सड़क को आधी अधूरी छोड़ दिया है। इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
 

लोक निर्माण विभाग ने सड़क को आधी अधूरी छोड़ दिया

ग्रामीणों को परेशानी का करना पड़ रहा सामना

चंदौली जिले के सदर ब्लाक के दरबेशपुर गांव में लोक निर्माण विभाग ने सड़क को आधी अधूरी छोड़ दिया है। इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में रविवार को लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि कुछ लोगों के इशारे पर काम को ठप कर दिया गया।

आपको बता दें कि दरबेशपुर गांव में जाने के लिए मुख्य मार्ग का लोक निर्माण विभाग के द्वारा मरम्मत कराया गया। इसी मार्ग से गांव का प्राथमिक विद्यालय, हेल्थ सेंटर एवं तालाब जुड़ा है। साथ ही कृषि और चार पांच गांव के लोग इधर से गुजरते है। गांव के अजय कुमार मौर्य ने बताया‌ कि विभाग के द्वारा सड़क बनाने के दौरान लोगों में काफी खुशी थी। इसी रास्ते से अस्पताल पर एंबुलेंस और फायर ब्रिग्रेड की गाड़ी गुजरती है।

PWD stopped the work

ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई

कुछ लोग रास्ते पर अपना हम जताते हुए कार्य को रोक दिया। रास्ते को पूरा बनाने के लिए ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई गई। परन्तु कुछ लोगों के आगे अफसरों की नहीं चल पा रही है। गांव के चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि नहर से गांव को जोड़ने वाली सड़क से गांव के लोग आवागमन करते है। इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई। लेखपाल भी मौके पर आए और नापी करने के बाद मौके से लौट गए। इसके बाद अफसरों के द्वारा कोई पहल नहीं किया गया। 

ग्रामीण रामबहाल ने बताया कि काफी पुरानी सड़क है। परन्तु कुछ लोग इसे बनने से बीच में रोक दिए। मांग किया कि बीच में छूटे हुए मार्ग का मरम्मत कराकर लोगों को सहूलियत दिया जाय।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*