विश्व हिन्दू महासंघ ने फिल्म 'पठान' के विरोध में फूंका पुतला, गाने को हटाने की मांग

पठान फिल्म का विरोध जारी
चंदौली जिले में फूंका गया पुतला
भगवा का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं
चंदौली जिले में विश्व हिन्दू महासंघ चन्दौली इकाई ने पठान फिल्म का विरोध करते हुए सोमवार को शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की। महासंघ ने चेतावनी भी दी कि फिल्म के उस गाने को हटाया जाए, जिसमें फिल्म की हीरोइन दीपिका पादुकोण भगवा रंग की ड्रेस पहनकर बेशर्म रंग रूप को प्रदर्शित कर रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह का कहना है कि भगवा का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

जिलाध्यक्ष श्री संतोष तिवारी ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्रीज द्वारा हिंदू-सनातन धर्म को अपमानित करने के लिए ऐसे शॉट डाले जाते हैं जिससे हिंदू धर्म को आघात पहुंचता है।
जिला महामंत्री श्री वीर बहादुर मौर्या ने कहा वर्तमान में पठान फिल्म में निर्माता-निर्देशक द्वारा एक गाने में फिल्म की हीरोइन दीपिका पादुकोण को भगवा रंग पहनाकर बेशर्म रंग के रूप में हाईलाइट किया जा रहा है। जो सवा सौ करोड़ हिंदुओं की भावना को आहत करता है। जिसे लेकर आज विश्व हिन्दू महासंघ द्वारा फिल्म के हीरो हीरोइन शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का पुतला दहन किया गया है। हम इस प्रदर्शन के माध्यम से फ़िल्म बैन होने की मांग करते हैं।
मुख्य रूप से संतोष तिवारी ,राम मनोहर तिवारी, वीर बहादुर मौर्या, अरुण सिंह, शिवपूजन श्रीवास्तव, संजीव कुमार सिंह, श्रीप्रकाश सरोज ,सुशील कुमार राय, मुखराम ,शिवेनंद पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*