जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डवक गांव में ग्रामीणों ने एसडीओ का किया घेराव, कनेक्शन काटने पर जताया विरोध

गांव वालों का आरोप, गाली-गलौंच कर रहे थे एसडीओ, विरोध के कारण बंद करना पड़ा अभियान
 

चंदौली जिले में बिजली विभाग के एसडीओ का डवक गांव के लोगों द्वारा घेराव किए जाने का मामला सामने आया है। मौके पर विद्युत कनेक्शन काटने से पहले सूचना न देने की बात कहकर लोग विरोध कर रहे हैं। वहीं एसडीओ द्वारा बिजली के बिल बकायेदारों द्वारा बार-बार कहे जाने पर भी बिल चुकता न किए जाने के कारण कनेक्शन काटने की बात कही जा रही है। 

बता दें कि डवक गांव में विद्युत चेकिंग के दौरान बिजली बिल के बकाया उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई एसडीओ की मौजूदगी में की जा रही थी। तभी ग्रामीण नाराज हो गए और उनका घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे। लोगों के द्वारा कहा गया कि विद्युत बकाया होने की पहले नोटिस दी जानी चाहिए। उसके बाद तब बिजली कनेक्शन काटा जाना चाहिए।

लोगों का आरोप था कि जिन लोगों ने बिल का भुगतान कर दिया है। बिजली विभाग के लोगों ने उनके भी कनेक्शन काट दिए हैं। जिसके जरिए लोग परेशान होकर बिजली विभाग के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। बिजली विभाग की इस हरकत से बिल जमा करने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग के द्वारा जब यह कार्रवाई की जाती है तो अधिकांश घरों के गार्जियन घर के बाहर होते हैं। मौके पर मौजूद अधिकारियों तथा लाइनमैनों के द्वारा कनेक्शन काटने से घर के लोग परेशान होते हैं। \

SDO

लोगों ने कहा कि मौके पर एसडीओ द्वारा अपशब्दों का उपयोग करते हैं। इसीलिए लोग नाराज होकर गाली देने का विरोध कर रहे हैं। हंगामा कर रहे नाराज ग्रामीणों ने उनका घेराव कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 

इस संबंध में एसडीओ द्वारा बताया गया कि बिजली बिल के बकायेदारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही थी तभी ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जाने लगा। लोगों द्वारा कहा गया कि कनेक्शन काटने से पहले कनेक्शन काटने की नोटिस देने की कार्यवाही करें, जिससे लोगों को बिल जमा करने का मौका मिले। लोगों के विरोध को देखते हुए कनेक्शन काटने की कार्रवाई बंद कर दी गई है। सभी बकायेदारों को जल्द से जल्द बिजली का बिल जमा करने का निर्देश दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*