जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

टेंट लदी पिकअप ने खड़ी ट्रक ने मारी टक्कर 2 लोग घायल, एक की हालत गंभीर

चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के NH2 जयरामपुर गांव के समीप खड़ी ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी
 

चंदौली की तरफ से टेंट का सामान लादकर सैयदराजा की तरफ जा रही

दोनों की टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप आगे का पोर्शन टूट कर चकनाचूर हो गया

चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के NH2 जयरामपुर गांव के समीप खड़ी ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद पिकअप में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों एवं एनएचआई की एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

Pickup Truck Accident NH2

बताते चलें कि चंदौली की तरफ से टेंट का सामान लादकर सैयदराजा की तरफ जा रही पिकअप जैसे ही जयरामपुर गांव के समीप ढाबे के पास से गुजरी वैसे ही अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। दोनों की टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप आगे का पोर्शन टूट कर चकनाचूर हो गया और उसमें सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया तथा दूसरे व्यक्ति को भी हल्की-फुल्की चोटें आईं थी।

 इस घटना की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल एनएचआई की एंबुलेंस के माध्यम से भेजने में मदद की।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*