जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कन्हैया यादव के जिला अस्पताल जाने पर हॉस्पीटल में बढ़ा पीएसी व पुलिस फोर्स का पहरा

 

चंदौली जिला अस्पताल उस समय पुलिस का छावनी बन गयी। जब कन्हैया यादव को सैयदराजा पुलिस हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया । उस जिला अस्पताल में पीएसी व पुलिस बल को बाहर तैनात कर दिया गया। 

आपको बता देंगे पुलिस की दबिश के बाद कन्हैया यादव की बड़ी पुत्री की हत्या का आरोप पुलिस पर लगने तथा के बाद पुलिस के खिलाफ 323, 452 तथा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने के मामले को देखते हुए पिता ने अपनी पुत्री को न्याय दिलाने के लिए अन्न जल त्याग दिया था । सुबह जब उसे चक्कर आया तो वह घबरा कर गिर पड़ा।  इस के बाद सैयदराजा पुलिस उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लेकर भर्ती करवा दिया। 

कन्हैया के अस्पताल में भर्ती होते ही जिला अस्पताल में काफी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ-साथ पीएसी भी तैनात कर दी गई । मौके पर क्षेत्राधिकारी चकिया और सदर कोतवाली प्रभारी सहित पीएसपी तथा पुलिस के जवान जिला अस्पताल के आसपास मंडराते देखे गए। 

यह नजारा देखकर लग रहा था कि कन्हैया यादव के जिला अस्पताल में आते ही जिला अस्पताल को छावनी के रूप में बदल दिया गया है ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*