जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आगामी त्यौहारों को लेकर एसपी ने दिए निर्देश, पुलिस करती रहे इलाके में गस्त

लिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा दिए गए निर्देश में समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ  पैदल गश्त सघन चेकिंग किया गया।
        
 

चंदौली जिले में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा दिए गए निर्देश में समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ  पैदल गश्त सघन चेकिंग किया गया।

Police Paidal March


        
बता दें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत रखते हुए आज जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था तथा आम जनमानस में सुरक्षा की भावना को बनाए रखने के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारी द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना पैदल गश्त कर आने जाने वाले लोगों, शराब-बियर की दुकान के आस पास तलाशी व चेकिंग, गाड़ियों की चेकिंग की गई। 


इस क्रम में जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्र में सायं-कालीन फुट पेट्रोलिंग किया जा रहा, जिसके अन्तर्गत भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, सर्राफा मार्केट, प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड व टैम्पो स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पार्क, सिनेमा हाल आदि स्थानों पर भ्रमण व निरीक्षण किया जा रहा है।

Police Paidal March

 पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा समस्त अधिकारी व थाना प्रभारी को प्रतिदिन पर्याप्त पुलिस बल के साथ गश्त करनें व अपराधियों, अवांछनीय तत्वों, आपत्तिजनक गतिविधियां, छेड़खानी करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने व गश्त के दौरान आमजन से वार्ता कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर उसके निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*