इस सड़क पर चलना हुआ दुश्वार, हर दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं लोग
सड़क में बन गए हैं गड्ढे, उखड़ गयीं हैं गिट्टियां, कब तक बनेगी यह 3 किमी सड़क
चंदौली जिले में कंदवा थाना क्षेत्र में दो जिला पंचायत सदस्यों और ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों के गांव में इमिलिया से अमड़ा तुलसी आश्रम मार्ग को जोड़ने वाले करीब 3 किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग पर बिखरी गिट्टियां और गड्ढे की वजह से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आप को बताते चलें कि इस रास्ते की मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई पर समस्या का समाधान नहीं हो सका। नेता व सत्तापक्ष के लोग केवल आश्वासन देते रहते हैं। कहते हैं की धीरे-धीरे सब कुछ होगा।
इमिलिया गांव को अमड़ा तुलसी आश्रम मार्ग से जोड़ने के लिए गांव से सड़क तक लगभग तीन किमी लंबे सड़क मार्ग का निर्माण कराया गया है। मरम्मत और रख रखाव के अभाव के चलते यह संपर्क मार्ग पिछले तीन वर्षों से एकदम जर्जर हो गया है। मार्ग पर बिछाई गई तारकोल युक्त गिट्टियों का कहीं दूर दूर तक निशान नहीं रह गया है।
आलम यह है कि मार्ग पर जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। बिखरी गिट्टियों और गड्ढों के चलते इस मार्ग पर ग्रामीणों का पैदल चलना भी दुर्लभ हो गया है। रोड के इस गड्ढे व बिखरे गिट्टियों वाले मार्ग पर गिरकर अक्सर लोग चोटिल होते रहते हैं।
इस मार्ग से धीना, कपसिया, डैना, भैंसउर, भरहुलिया, भोलापुर, गोरखा, इमिलिया, मचवा, बरडीहा, घोसवा आदि गांवों के लोग आवागमन करते हैं। यह मार्ग पिछले तीन वर्षों से जर्जर हो चुका है इस मार्ग पर इतने बड़े -बड़े गड्ढे हैं कि वाहन तो चलना दूर पैदल चलना भी दूभर हो गया है, जबकि इस मार्ग से कई गांवों के लोगों का आवागमन होता है।
लोगों का कहना है कि इस गांव में वर्तमान में सत्ताधारी पार्टी के दो जिला पंचायत सदस्य और कई जिला व ब्लाक स्तरीय पदाधिकारी भी हैं। बावजूद सड़क का निर्माण न होना, अपने आप में यक्ष प्रश्न खड़ा करता है। कहीं न कहीं ये राजनेता उदासीन हैं या इनकी शासन व सत्ता में हनक नहीं है।
इमिलिया संपर्क मार्ग पिछले कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है, लेकिन जिला प्रशासन से लेकर क्षेत्रीय विधायक केंद्रीय मंत्री तक का ध्यान इधर नहीं है जिसका खामियाजा हम ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। इस मौके पर अनुज सिंह, शिवाजी सिंह, पंकज सिंह, नथुनी जायसवाल इत्यादि लोगों ने सरकार में बने विधायक और मंत्री जी का ध्यान आकर्षित करते हुए इस रोड का जल्द से जल्द निर्माण कराए जाने का आग्रह किया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*