जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिजली के करंट से खेत में खाद फेंक रहे प्रभु बियार की दर्दनाक मौत

सिकंदरपुर गांव में रविवार की दोपहर में खेत में काम कर रहे 65 वर्षीय प्रभु बियार की बिजली के तार के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।
 

खेत में लटक रहे तार में आया करंट

खाद फेंक रहे प्रभु बियार की दर्दनाक मौत

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजी लाश

चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में रविवार को दोपहर में लटक रहे बिजली तार की चपेट में आने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। वह खेत में खाद फेंकने का काम कर रहा था।

 बताया जा रहा है कि सिकंदरपुर गांव में रविवार की दोपहर में खेत में काम कर रहे 65 वर्षीय प्रभु बियार की बिजली के तार के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्रभु बियार उस समय अपने खेत में खाद फेंकने का काम कर रहे थे। उनकी मौत की सूचना के बाद आसपास काम कर रहे लोग मौके पर जुट गए।

मौके पर जुटे लोगों ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों ने तत्काल बबुरी पावर हाउस को सूचना देकर बिजली कटवाई और स्थानीय थाने को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची बबुरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय में भेज दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*