जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मिला पॉलिसी का पेपर

इस योजना के तहत किसान खाद फसलों का बीमा करवा सकते हैं। तिलहन बागवानी और व्यवसायिक फसलों का बीमा करवा सकते हैं।
 

चंदौली जिले के नियामताबाद ब्लाक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत ..मेरी पॉलिसी मेरे हाथ.. के तहत ग्राम पंचायत बौरी में आयोजित कार्यक्रम में चंदन कुमार बीज गोदाम इंचार्ज नियमताबाद , रामरती कृषि सहायक ने कृषकों को पॉलिसी पेपर वितरित किए। साथ ही साथ किसानों को फसल बीमा योजना के लाभ के बारे में जानकारी दी। 

फसल बीमा कंपनी के तहसील समन्वयक प्रवीण पाल ने बताया कि इस योजना के तहत किसान खाद फसलों का बीमा करवा सकते हैं। तिलहन बागवानी और व्यवसायिक फसलों का बीमा करवा सकते हैं। बीमा के लिए किसानों को निर्धारित प्रीमियम का भुगतान करना होता है, जिसके तहत खरीफ फसलों के लिए बीमा राशि का 2 फ़ीसदी, रबी फसलों का 1.5 फीसद और व्यवसायिक व बागवानी फसलों के लिए अधिकतम 5फीसद प्रीमियम का भुगतान करना होता है। 

इस अवसर पर चंदन कुमार, बीज गोदाम इंचार्ज नियामताबाद, रामरती कृषि सहायक , फसल बीमा कंपनी के तहसील समन्वयक प्रवीण पाल आदि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*