हार्डवेयर दुकानदार की बेटी ने किया कमाल, असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर हुआ सेलेक्शन
उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी विभाग में बनी असिस्टेंट इंजीनियर
चंदौली जनपद के विशुनपुरा गांव की है बेटी
चंदौली जिले के विशुनपुरा गांव की एक हार्डवेयर दुकानदार की बेटी ने जिले का नाम की रोशन करते हुए प्रदेश में सरकारी सेवा में अपना मुकाम बनाया है। वह पीडब्ल्यूडी विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर बनकर अपने परिवार का सपना पूरा करने जा रही है।
आपको बता दें कि विशुनपुरा गांव के एक किसान परिवार में जन्मी प्रगति पटेल ने यह उपलब्धि हासिल की है। उसके पिता का नाम अरुण सिंह तथा माता का नाम सुशीला देवी है।
बेटी के सरकारी विभाग में नौकरी मिलने से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। साथ ही रिश्तेदार व शुभचिंतक सेलेक्शन पर बधाई दे रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*