जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी से मिले निजी आईटीआई संचालक, बतायीं अपनी समस्याएं

सभी लोगों ने कहा कि जो फॉर्म सही भरा गया है, उसे भी संदेहास्पद में बताया जा रहा है, जिससे बच्चों की छात्रवृत्ति आने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है।

 

आईटीआई  संचालकों की पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में मीटिंग

छात्रवृत्ति के फॉर्म भरने में आ रही समस्याओं पर चर्चा

अधिकारी ने दिए आश्वासन

चंदौली जिले के सभी आईटीआई  संचालकों की पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में मीटिंग आयोजित करके समस्याओं पर चर्चा की गयी। इसमें समस्त आईटीआई के संचालकों ने अपनी-अपनी मांगों को रखा। इस दौरान छात्रवृत्ति के फॉर्म में हुई त्रुटियों के निस्तारण व छात्रवृत्ति के फॉर्म भरने में हो रही असुविधा, छात्रवृत्ति का एक फॉर्म भरने में लगभग 4 या 5 दिन का समय लगने की बात बतायी गयी।

सभी लोगों ने कहा कि जो फॉर्म सही भरा गया है, उसे भी संदेहास्पद में बताया जा रहा है, जिससे बच्चों की छात्रवृत्ति आने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है।

इसके साथ साथ तमाम समस्याओं को जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के समक्ष रखा गया, जिसमें उपरोक्त समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि आप लोगों की समस्याओं का निस्तारण जल्द ही किया जाएगा और दिसंबर माह के अंत में हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की छात्रवृत्ति उनके खाते में भेजी जाएगी।

 तत्पश्चात अन्य दशमोत्तर छात्रों की भी मार्च तक आधार से बेस्ड अकाउंट में छात्रवृत्ति भेज दी जाएगी। इस मौके पर सुजीत कुमार यादव, राहुल कुमार वर्मा, सुशील कुमार गुप्ता, बृजेश कुमार, मनोज कुमार, भूपेंद्र सिंह, बृजेश, चंद्रमा यादव, रंजीत कुमार, सत्येंद्र यादव, आनंद कुमार, दिवाकर तिवारी, सरोज कुमार, योगेंद्र कुमार, योगराज सिंह, विकास कुमार मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*