जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सपा सरकार बनने पर लॉकरधारियों के साथ होगा न्याय, रामगोपाल ने की एडी़जी से बात

समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर इस मामले में पीड़ित सभी लोगों को न्याय दिलाने की कोशिश की जाएगी। साथ ही साथ बैंक से अधिकतम मुआवजा दिलवाने की भी पहल होगी।
 

40 लॉकरों की डकैती मामले का प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने लिया संज्ञान, एडीजी से मामले में फोन पर की बात 

चंदौली जिले के इंडियन बैंक में 40 लॉकरों को गैस कटर से काटकर 20 करोड़ से अधिक की संपत्ति, कीमती गहने और जेवरातों को लूट ले जाने के मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद और वरिष्ठ नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर इस मामले में पीड़ित सभी लोगों को न्याय दिलाने की कोशिश की जाएगी। साथ ही साथ बैंक से अधिकतम मुआवजा दिलवाने की भी पहल होगी।

 इस घटना की जानकारी होते ही प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने तत्काल वाराणसी के एडीजी को फोन मिलाया और उनसे पूरी घटना के बारे में जानकारी ली। हालांकि एडीजी महोदय ने उनको पुलिस के खुलासे की जानकारी देकर पुलिस के पक्ष को पाक साफ बताने की कोशिश की, लेकिन पीड़ित लाकरधारियों ने जब पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की हकीकत बताई तो उन्होंने मतगणना तक इस मामले में इंतजार करने को कहा और इस बात का भरोसा दिलाया कि सरकार बनने पर पीड़ित लाकरधारियों के साथ पूरी तरह से न्याय करवाया जाएगा।

आपको बता दें कि 30-31 जनवरी की रात में इंडियन बैंक के 40 लॉकरों को काटकर करोड़ों के सामान पर डकैती हुयी थी, लेकिन बैंक व पुलिस पूरे मामले को हल्के में निपटाने की कोशिश कर रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*