जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

फ्रेट कॉरिडोर के अफसरों की मनमानी, नहीं सुन रहे व्यापारियों की गुहार, सैयदराजा में आन्दोलन की तैयारी

व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने बताया कि रेलवे गेट से हटकर ब्रिज का निर्माण कराया गया है। परन्तु पुल पर लाइट नहीं लगी है।
 

चंदौली जिले में रेल फ्रेट कॉरिडोर का मनमाना काम

सांसद-विधायक व अन्य भाजपा नेताओं का आश्वासन फेल

 व्यापारी अब आंदोलन करने के मूड में

चंदौली जिले के सैयदराजा कस्बे में बुधवार को व्यापारियों ने रेलवे के अधिकारियों के उपेक्षात्मक व्यवहार से नाराज होकर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि भीड़भाड़ वाले बाजार के बीचो बीच गुजरने वाली रेलवे लाइन के गेट को बंद ‌‌कर दिया गया है, जबकि रेलवे के अफसरों ने गेट बंद करने से पहले फुट ओवर ब्रिज बनाने का आश्वासन दिया था। ऐसे में लोगों ने चेताया कि जल्द निर्माण कार्य आरंभ नहीं हुआ तो व्यापारी संगठनों के स्थानीय लोग आंदोलन करेंगे।

व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने बताया कि रेलवे गेट से हटकर ब्रिज का निर्माण कराया गया है। परन्तु पुल पर लाइट नहीं लगी है। ऐसे में रात के समय पुल से गुजरने में लोगों को चोरी और छिनैती जैसी घटनाओं का भय बना रहता है। बताया कि रेलवे गेट को बंद करने से पहले अधिकारियों ने उक्त स्थान पर फुट ओवर ब्रिज बनाने का आश्वासन दिया था।

Protest For Railway gate

लोगों ने बताया कि डीएम को भी तीन बार लिखित ज्ञापन दिया जा चुका है। परन्तु उनके द्वारा भी अभी तक कोई पहल नहीं की गई। वहीं फुट ओवर ब्रिज का भी लगभग एक माह से काम बंद है और रेलवे के गेट के सामने पक्की दीवार बना दिया गया है। जिससे लोगों को पैदल जाने में कठिनाई हो रही। उन्होंने बताया कि अगर समय पर लाइट व फुट ओवर ब्रिज जल्द नहीं बनाया गया तो व्यापारियों के द्वारा दुकान बंद करके आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान रितेश जायसवाल, सलमान खान, आदर्श केशरी, गनेशु विश्वाकर्मा, मोहित केशरी, अप्सर खान, आकाश जायसवाल, पुल्लु जायसवाल, पंकज वर्मा, हर्ष केशरी, अमित वर्मा, शिवा साव, दीपक अग्रहरी, पिंटू पांडेय, शेखर पटेल, सुरेश गुप्ता, मन्नी अली, अरविंद विश्वाकर्मा, राजकुमार केशरी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*