जनता एवं जनप्रतिनिधियों संग मर्यादित व्यवहार करे उत्तर प्रदेश पुलिस : अंजनी सिंह
योगी जी अपने छुट भइया नेताओं और पुलिस पर लगाम लगाएं
जनता में दुर्भावना एवं अविश्वास पैदा हो चुका है
चंदौली जिले के जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने कमालपुर में बीते दिनों ग्राम प्रधान एवं धीना पुलिस के बीच हुए दुखदपूर्ण ब्यवहार पर अपने समर्थकों संग रोष प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी जी की सरकार से ग्राम पंचायत स्तर से लेकर क्षेत्र व जिला पंचायत व प्रदेश के सदन तक प्रतिनिधियों के सम्मान में प्रोटोकॉल लागू करने की मांग उठाई है, ताकि किसी विभाग के कर्मचारी, अधिकारी, पुलिस, दरोगा मर्यादित व्यवहार करें।
उन्होंने कमालपुर ग्राम प्रधान सुदामा जायसवाल के साथ बीते दिनों पुलिस द्वारा किए गए तू-तड़ाम पर कड़ा एतराज जताते हुए प्रदेश पुलिस के आला अधिकारियों एवं प्रदेश सरकार से इस मामले व ऐसे सभी मामलों में संज्ञान लेने की मांग किया है। साथ ही साथ उन्होंने जिला के हर पंचायत प्रतिनिधियों पूर्व व वर्तमान सबको एक मंच पर आकर जनप्रतिनिधियों के सम्मान में एकजुट होने की अपील किया है। उन्होंने कहा आज सुदामा जायसवाल के साथ जो व्यवहार हुआ है, वह कल किसी और प्रतिनिधि के साथ होगा।
अंजनी सिंह ने कहा कि धानापुर- सैयदराजा -चंदौली के हर प्रधान, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत व सम्मानित जनता के सम्मान के लिए हमेशा यूं ही लड़ता रहूंगा। पार्टी पुरवा की बात अपनी जगह पर है, लेकिन सभी जनता व जनप्रतिनिधियों का सम्मान मेरी निगाह में एक बराबर है। अंजनी सिंह ने कहा पुलिस के हर अच्छा काम पर उतर प्रदेश की पुलिस को में बधाई दूंगा, लेकिन उतर प्रदेश पुलिस को जनता या जनप्रतिनिधि किसी से गाली देकर या तू तड़ाम करके बात करने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है। यह अपराध की श्रेणी में आता है। जो कानून आम जनता पर लागू होता है, वही कानून पुलिस व अन्य विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों पर भी लागू होना चाहिए। गलत भाषाई आचरण के कारण पूरे प्रदेश में पुलिस महकमे के प्रति जनता में दुर्भावना एवं अविश्वास पैदा हो चुका है।
भाजपा के छुटभइया नेता और उतर प्रदेश पुलिस आपस में मिलकर योगी सरकार को बेकार बनाने पर तुले हुए हैं। जनता झूठे आरोपों में प्रताड़ित हो रही है। माननीय योगी जी अपने छुट भइया नेताओं और पुलिस पर लगाम लगाएं। पुलिस जनता के सम्मान एवं सुरक्षा के लिए बनाई गई है न की प्रदेश की जनता का अपमान व उत्पीड़न करने के लिए। उत्तर प्रदेश की पुलिस के आईजी साहब से अपील करूंगा उत्तर प्रदेश की पुलिस को भाषाई व्यवहार में पारंगत बनाने की अधिक जरूरत है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*