किसानों पर आ रही है दोहरी आफत, खेतों व नहरों किनारे से चोर गायब कर रहे सिंचाई की मशीनें
चंदौली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के मधुबन ग्राम सभा में बीती रात बहोरिकपुर गांव के मौजे के रहने वाले किसान सुभाष मिश्रा का मोनोब्लॉक चोरी हो गया है। उसे खेत की सिंचाई के लिए बाहा ड्रेन पर लगाया गया था। बीती रात चोरों ने मोनोब्लॉक को चुरा लिया गया। यही नहीं उसी रात तीरथ दुबे निवासी मधुबन का भी ट्रैक्टर का रखा गया हल भी चोरों द्वारा गायब कर दिया है।
इस संबंध में मधुबन ग्रामसभा के प्रधान प्रतिनिधि रामप्रकाश पांडे उर्फ बंटी ने बताया कि जहां किसानों को इस समय धान की फसल के लिए पानी के लिए मारामारी करनी पड़ रही है और किसान पंपिंगसेट लगाकर सिंचाई करने को मजबूर हैं। वहीं चोरों द्वारा किसानी के साधनों की चोरी की जा रही है। लोगों ने बताया कि रात को पिकअप द्वारा चोर आए थे उस पर मोनो ब्लाक तथा ट्रैकर से जुताई करने वाला हल लाद कर ले गए।
इसकी तहरीर सदर कोतवाली में हल्का दरोगा को दे दी गई है और उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने व चोरों का पता लगाने की बात कही है। वहीं लोगों का कहना है कि अगर समय रहते हुए चोरों पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो चोरों का और मन बढ़ेगा और लोगों को नुकसान ज्यादा हो सकता है।
इस संबंध में सदर कोतवाल में बताया कि मुझे चोरी की जानकारी नहीं है। हलका इंचार्ज से जानकारी लेकर मामले में त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*