क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने डॉ• आर•डी• मेमोरियल हॉस्पिटल को किया प्रमाणित
चंदौली जिले में 20 वर्षों से लगातार बेहतर स्वास्थ सुविधा एवं कोरोना काल में जनपद के प्राइवेट अकेले हॉस्पिटल द्वारा सभी लोगो को उपचार देने के बाद अब डॉ आर डी मेमोरियल हॉस्पिटल को जिले का प्रथम हॉस्पिटल के अवार्ड से नवाजा गया है।
जिसे QCI (क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया) द्वारा प्रमाणित किया गया है। इसके साथ साथ हॉस्पिटल को सीजीएचएस (केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना) के लिए अनुशंसित किया गया है।
हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ धनञ्जय सिंह ने बताया की हॉस्पिटल अब सभी सरकारी अधिकारि एवं कर्मचारी जो सीजीएचएस, इसीएचस के कार्ड कार्ड धारक हैं उनको बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर सकेगा साथ ही हॉस्पिटल को NABH द्वारा भी प्रमाणित किये जाने की प्रक्रिया चल रही है।
डॉ शुभम सिंह ( एमबीबीएस, वाईस चेयरमैन ) , अमित सिंह ( क्यूसीआई सलाहकार ) प्रबंधक पिक्सहील प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि क्यूसीआई से मान्यता मिलने पर नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर संस्थान को पहचान मिलेगी। जिसकी ख्याति यहां कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं स्टाफ के जी तोड़ मेहनत का नतीजा है वही इस प्रमाण पत्र को मिलने के बाद हॉस्पिटल परिवार के लोगों में खुशी व उत्साह है
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*