प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन पर आरडी मेमोरियल ने निशुल्क शिविर का किया आयोजन
आरडी मेमोरियल का निःशुल्क शिविर
379 मरीजों का हुआ निशुल्क चेकअप व इलाज
चंदौली जिले के आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल द्वारा भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 379 मरीजों का जांच कर उन्हें निशुल्क दवाएं वितरित की गई।
बता दें कि जिला मुख्यालय स्थित आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल द्वारा भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर बिहार की जनता के मांग पर अखलाशपुर पंचायत भवन पर निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। जैसे ही वहां की गरीब जनता को यह जानकारी हुई कि यहां मरीजों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है तो मरीजों का तांता लग गया, जिसमें सभी मरीजों के शुगर व ब्लड प्रेशर की निशुल्क जांच के बाद उनके द्वारा बताई गई।
बीमारियों के संबंध में डॉक्टरों ने चेकअप कर दवा देने का कार्य किया गया और सलाह दी गई । इस शिविर में डॉक्टर द्वारा बताया गया कि अगर एक हफ्ते में सुधार नहीं होता है, तो हॉस्पिटल में संपर्क कर और भी दवाएं वह चेकअप करा सकते हैं।
वहीं गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को आर डी मेमोरियल हॉस्पिटल पर जाकर इलाज कराने की सलाह दी गई।
बताया गया कि उनके इलाज में जांच व दवाओं पर विशेष प्रकार की छूट रहेगी।इस शिविर में डॉ शुभम सिंह, डॉ मोनिका सिंह तथा डॉ विनोद शर्मा द्वारा मरीजों का चेकअप कर परामर्श देने का कार्य किया गया। जिसमें डेढ़ सौ मरीज शुगर की बीमारी से ग्रस्त हैं, तो वही 60 ऐसे मरीज मिले, जिन्हें हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत थी।
इसके अलावा जटिल बीमारियों से ग्रसित लोगों को सलाह देने के साथ-साथ चेकअप कराने परामर्श दिया गया। इस दौरान स्टाफ के रुप में अभिनव यादव, ड्यूटी सिंह, खुशी, शेखर कनौजिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*