जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में भारत बंद को लेकर RPF और GRP अलर्ट

ट्रेड यूनियनों के द्वारा सोमवार को भारत बंद का ऐलान किया गया हैं। ऐसे रेल प्रशासन ने आंदोलन के चलते परिचालन को सामान्य बनाने के लिए दीनदयान उपाध्याय जंक्शन पर फ्लैग मार्च करके लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया।
 

ट्रेड यूनियनों के द्वारा सोमवार को भारत बंद का ऐलान

दीनदयान उपाध्याय जंक्शन पर फ्लैग मार्च करके लोगों को सुरक्षा का एहसास 

चंदौली जिले में ट्रेड यूनियनों के द्वारा सोमवार को भारत बंद का ऐलान किया गया हैं। ऐसे रेल प्रशासन ने आंदोलन के चलते परिचालन को सामान्य बनाने के लिए दीनदयान उपाध्याय जंक्शन पर फ्लैग मार्च करके लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। सा‌थ ही रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्मो पर आरपीएफ और जीआरपी के सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया। ताकि किसी भी आपात स्थिती में रेल परिचालन को ठप करने की कोशिश करने वालों पर नजर रखने के साथ सख्ती किया जा सकें।

आपको बता दें कि भारत बंद के ऐलान में रेलवे की ट्रेड यूनियनों ने भी समर्थन दिया है। ऐसे में रेल परिचालन को लेकर अफसरों के सामने चिंता बनी हुई है। इसी को लेकर सोमवार को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रुप से फ्लैग मार्च किया। सुरक्षा कर्मियों ने यात्रियों को भरोसा दिलाया कि आंदोलन के चलते रेल परिचान को ठप नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक प्लेटफार्म पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।

RPF and GRP alert

वहीं एलआईयू भी आंदोलन में लोगों पर नजर रख रही है। वहीं रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले लोगों पर की जांच के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। आरपीएफ के कमांडेंट आशीष मिश्रा ने बताया कि ट्रेड यूनियनों के भारत बंद के ऐलान के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में फ्लैग मार्च करने लोगों को सुरक्षा एहसास कराया गया है। फिरहाल स्थानीय स्तर पर सबकुछ ठीक ठाक है। लेकिन इसके बावजूद भी आरपीएफ और स्थानीय जीआपी अलर्ट मोड में है। किसी भी आपात स्थिती से निपटने के लिए हम तैयार है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*