जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अगलगी से जनपद के कई जगहों पर किसानों की फसल जलकर खाक, फायर ब्रिगेड सिस्टम को ठीक करने की उठाई मांग

आज सिकन्दरपुर, बरौझी, मुबारक़ पुर में अगलगी से गेंहू के फसलों की जलने की मुआयना करने व  उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता के तहत मिलने वाली योजना पर अपनी प्रतिक्रिया देतें हुए। 
 
गेहूं की फसलों की अगलगी से भारी नुकसान

चंदौली जिले में मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना ऊट के मुंह में जिरा है उक्त आरोप मजदूर किसान मंच के राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने लगाया। 

बताते चलें कि आज सिकन्दरपुर, बरौझी, मुबारक़ पुर में अगलगी से गेंहू के फसलों की जलने की मुआयना करने व  उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता के तहत मिलने वाली योजना पर अपनी प्रतिक्रिया देतें हुए। 

Raised demand to fix fire brigade

 उन्होंने कहा कि अप्रैल से जून तक गेहूं की फसलों की अगलगी से भारी नुकसान होता हैं और इस नुकसान से बचाव के लिए हर ब्लॉक स्तर पर फायर बिग्रेड सिस्टम होनी चाहिए देखा तो यह गया हैं कि फसलों के जल जाने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती हैं क्योंकि   अग्निशमन दल व दमकल का अभाव रहता हैं और रहता भी हैं तो पहले से मुस्तैद नहीं रहेंतें हैं। 

 उन्होंने कहा कि खासकर चकिया का इलाके जंगली  भी हैं और हर साल जंगल में भी आग लगती है लेकिन दमकल विभाग के पास न तो आधुनिक किस्म के अग्नि शामक गाड़ी हैं और न ही बहुत प्रशिक्षण प्राप्त अग्निशमन कर्मचारी हैं।  कर्मचारियों में आपदा प्रबंधन की दक्षता का घोर अभाव देखा जाता हैं।  

उन्होंने कहा कि चन्दौली जनपद के कई जगह से फसलों की जलने की खबर आ रही हैं विघुत शार्ट से अगलगी की घटना हो रही हैं ऐसे तो सभी किसानों को जिनकी फसल अगलगी से नष्ट हो रही हैं उनके लिए संकट पैदा कर देती है लेकिन खासकर कर उन किसानों की कमर तोड़ देती हैं जिनका सबकुछ स्वाहा हो जाता हैं।  अधिया - कुट, पेशबंदी से खेती करतें हैं उनको और संकट झेलना पड़ता हैं एक तो मुआवजा मिलता हैं वह ऊट के मुंह में जीरा की तरह होता हैं।  इसलिए मजदूर किसान मंच ने चन्दौली के उन किसानों की तरफ से जिनकी अगलगी से  फसलों की नुकसान हुई हैं मुख्यमंत्री योगी जी से मांग करती हैं कि मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना की राशि बढ़ाई जाए और हर ब्लॉक स्तर पर फायर ब्रिगेड की दमकल गाड़ी जो अग्निशमन कर्मचारी प्रशिक्षण प्राप्त हो उसे व्यवस्था करने की गारंटी करें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*